ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर झांसी भारत सरकार के बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा 6 वर्ष पहले 1 करोड़ 92 लाख रुपए खर्च करके ग्राम भङरा मैं कृषि मंडी का निर्माण कराया गया था लेकिन पिछले 6 वर्षों में एक भी किसान वहां पर ना तो अपना अनाज बेचने के लिए गया और ना ही कोई खरीददारी की गई इस तरह से उक्त मंडी 1 शो फीस की तरह है बिल्डिंग बनी हुई है सरकार का लगभग 2 करोड रुपए बर्बाद होता नजर आ रहा है ऐसा नहीं कि सिर्फ भङरा ऐसा नहीं है कि वही एक मंडी हो कई जगह बुंदेलखंड पैकेज द्वारा बनाई गई जगह-जगह मंडियों की कई जगह यही हालत पड़ी हुई है

रिपोर्ट- अमित समेले