टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली के व्यापारियों ने बाजार बन्द कर भारत बन्द का समर्थन किया। यह बन्द वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील के विरोध में, रिटेल में एफडीआई के विरोध में, देश के छोटे व्यापारियों के विरोध में किया गया। व्यापारियों ने बाजार बन्द कर व्यापार हित की रक्षा और व्यापारियों की एकता के लिये नारेबाजी की।
इस मौके पर आशीष उपाध्याय, राजू गुप्ता, हरीश सोनी व्यापार संगठन अध्यक्ष, केके गुप्ता, पिंटू जैन, अनिल जैन, पंकज घोष, गोलू गुप्ता, अनिल जैन, सौरभ अग्रवाल, शिवपाल, राम शर्मा, प्रेम नारायण गुप्ता, मुकेश नामदेव, राघवेंद्र साहू, राहुल साहू, आदि उपस्थित रहे।
टहरौली से संवाददाता अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर – धीरेंद्र रायकवार