एरच (झाँसी )आज क़स्बा एरच में संकट मोचन हनुमान मंदिर में दिर भर साज सज्जा का दौर चलता रहा ! सोमबार को अखंड रामायण का पाठ बैठाया गया ,बुढ़वा मंगल के दिन इसका समापन किया गया ,सुबह 6 बजे माला आरती के बाद शाम को हवन पूजन का आयोजन किया गया मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम दास बुधौलिया ने बताया कि भाद्रपद माह के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के अवतार माने जाने वाले हनुमान जी के दर्शन करना शुभ माना जाता है। बुढ़वा मंगल पर हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से सारे कष्ट मिट जाते हैं। बिगड़े हुए काम बन जाते हैं। इसके अलावा बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र जी के दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। कहते हैं कि आज के दिन बजरंग बली को सिन्दूर चढ़ाना और उनके सामने बुढ़वानल स्त्रोत का पाठ करना लाभकारी होता है ।
इस पर्व पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव (मुखिया ),पंडित उदय नारायण शर्मा ,नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी ,अमित बिदुआ ,शैलेन्द्र बिदुआ ,अंकित बिदुआ ,अरविन्द कुमार सोनी ,वीरेन्द्र कुमार सोनी,शीलू बिदुआ ,कृष्णकुमार चौरसिया ,मनोज निरंजन ,शैलेन्द्र सिंह ,शैलेन्द्र बिदुआ ,राम सोनी ,सुनील कोरी आदि रहे !
रिपोर्टर – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR