
एरच (झाँसी) नरसिंह मंदिर के आराध्य देव भगवान रघुनाथ के मन्दिर में जल विहार उत्सव मनाया गया। इस मौके पर भगवान रघुनाथ की पूजा-अर्चना की गई व उसके बाद मन्दिर में दर्शनों के लिए आए सैंकड़ों भक्तों द्वारा भगवान रघुनाथ जी का भजन-कीर्तन करके गुणगान किया गया। इसके बाद भगवान रघुनाथ जी को परिवार सहित पालकी में विराजमान करके आयोजन स्थल तक ले जाया गया । इस मौके पर रघुनाथ जी के प्रथम सेवक संजय दुर्वार विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर मन्दिर के पुजारी कल्लू दुर्वार के द्वारा भगवान रघुनाथ, हनुमान, शालीग्राम और नरसिंह भगवान सहित सभी मूर्तियों को स्नान करवाने के बाद उनका शृंगार किया गया। उत्सव के समापन के बाद बच्चों ने आयोजन स्थल पर पानी के साथ अठखेलियां कीं।
रघुनाथ मन्दिर में दशहरा, बसंत, अन्नकूट व वन विहार की तरह जल विहार उत्सव मनाए जाने वाले मुख्य उत्सवों में से एक है। भगवान रघुनाथ को जल विहार उत्सव के बाद उनके गर्भ गृह में विराजमान किया जाता है ।
जल विहार के अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी ,अमित बिदुआ ,संतोष दुर्वार ,प्रवीण बुधौलिया ,अंकित बिदुआ ,जयप्रकाश दादी ,अनिल सोनी ,सुरेश कस्तवार ,दिनेश झा ,सुरेश सोनी ,घनश्याम ,हरिशंकर ,नाथूराम ,बहादुर ,रामपाल ,आदि !
रिपोर्टर – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR