झाँसी l संयुक्त बुन्देलखण्ड मोर्चा के तत्वाधान में किये जा रहे अनिश्चितकालीन सामूहिक सत्याग्रह के क्रम में आज बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के नेतृत्व में सत्याग्रह में बैठे सेना के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बुन्देलखण्ड को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा उपेक्षित बुन्देलखण्ड करार दिया। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड को उमा भारती से लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा छला गया है । अगर 2019 तक राज्य का निर्माण नही होता तो बी0जे0पी0 को केन्द्र में आना मुश्किल होगा। अगर बी0जे0पी0 बुन्देलखण्ड राज्य की बात को नकारती है तो सभी संगठन एक होकर उग्र प्रदर्शन करने में बाध्य होगे मोदी जी को अपना वायदा याद रखना चाहिये कि बुन्देलखण्ड बनाने की बात उन्होनेे खुले मंच से कही थी जो शायद इन चार वर्षाे में वो भूल चुके है ।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वया भानू सहाय एवं बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष सतेन्द्र पाल ने अपने उदबोधन में कहा कि जब तक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण नही हो जाता तब तक हम सभी न चैन से बैठेगे न बैठने देगे । यह सत्याग्रह अभी झांसी से शुरू हुआ है आगे चलकर इसकी धमक समस्त बुन्देलखण्ड में सुनाई देगी ।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष बाबूलाल तिवारी, एवं महासचिव निदेश भार्गव, जी ने कहा कि बुन्देलखण्ड के समस्त लोगों से अपील है कि अब सभी एक हो जाये और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर राज्य निर्माण का समर्थन करें।
सत्याग्रह स्थल पर नरेश सोनी, रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, देवी सिंह कुशवाहा, उत्कर्ष साहू ने भी सम्बोधन किया ।
बुन्देलखण्ड निर्माण सेना के पदाधिकारी राजेन्द्र सोनी, (श्रृांगार), दिलीप सोनी, समीम राईन, रितिक कोष्टा, सोनू गडूब्ला, प्रमोद शिवहरे, नरेश सोनी, मोनू महाराज, मानवेन्द्र सिंह, कल्यान कुशवाहा गढूक, शिवम दांगी, मोहर सिंह कुशवाहा गडूका, केशकुमार गढ़ूका केशव सोनी, संदीप आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन राजेन्द्र सोनी (श्रृंगार) ने किया और आभार समीम राईन ने व्यक्त किया ।
https://www.youtube.com/watch?v=_PzmfYvjd74&t=1764s