• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भाईचारे और देश की एकता अखंडता की दुआ के साथ ईद की नमाज सौहार्द पूर्ण ढ़ंग अदा की गई-रि.विनोद साहू

भाईचारे और देश की एकता अखंडता की दुआ के साथ ईद की नमाज सौहार्द पूर्ण ढ़ंग अदा की गई-रि.विनोद साहू

बरूआसागर l झाँसी l आज ईद उल जुहा के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के व्यक्तिओं द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने स्थित ईदगाह पर बकरा ईद कि नमाज बड़े सौहार्द पूर्ण ढ़ंग से अदा कि गई नमाज के बाद समस्त मुस्लिम समाज के लोगो ने देश मे अमन चैन कि दुआ मांगी , ईदगाह की नमाज के पश्चात सभी मुस्लिम बंधु कब्रिस्तान पहुंचे और अपने पूर्वजों को पुष्पमाला एवं धूपबत्ती अर्पित कर पूर्वजों की आत्मा शांति हेतु अल्लाह से दुआ की कामना की l
बकरा ईद के मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह, एस आई राजीव वैश्य , समस्त थाना स्टाफ अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों ने समस्त मुस्लिम बंधुओं को गले लगकर ईद की बधाइयां दी l
राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ईदगाह होने की वजह से , थाना बरुआसागर प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष निगरानी एवं चाक-चौबंद नजर आए l
पालिका परिषद की तरफ से ईदगाह पर जल एवं अच्छी साफ सफाई की व्यवस्था देखकर एवं कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल का कार्य नगर पालिका की तरफ से प्रारंभ होने पर सभी मुस्लिम बंधु अति प्रसन्न नजर आए और पालिका अध्यक्ष हरदेवीओमी कुशवाहा , अधिशासी अधिकारी, एवं कर्मचारियों का बहुत-बहुत सराहना करते नजर आए, ईदगाह स्थल पर लगे मेले पर बच्चों ने एवं बड़ों ने खरीदारी की एवं खाने पीने की चीजों का लुत्फ उठाया मौसम भी बड़ा खुशगवार रहा मौसम ने भी हल्की हल्की फुहार करके ईद के त्यौहार में चार चांद लगा दिए l

Jhansidarshan.in