• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

19 को होगा मिस एन्ड मिसेज झाँसी क्वीन व लिटिल चैम्स:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | 19 अगस्त को मिस/मिसेज झाँसी क्वीन तथा लिटिल चैम्स का आयोजन किया जाएगा |
ए एस ईवेंट प्लानर की संयोजिका अंजलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शो कि शो की थीम देशभक्ति थीम रखी गई है | जिसे तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है | पहली श्रेणी मिस, दूसरी मिसेज तथा तीसरी बच्चों की श्रेणी होगी जिसमें तीन तीन राउंड होंगे | पहला वॉक राउंड, दूसरा टैलेंट राउंड अंत में तीसरा प्रश्न उत्तर राउंड होगा | उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 3:00 बजे से होटल श्रीनाथ में किया जाएगा | अंजलि ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन, मंजू राय सहित नगर की संभ्रांत हस्तियां मौजूद रहेंगी |
निर्णायक मंडल में पैथोलॉजिस्ट डॉ निधि अग्रवाल, माला मल्होत्रा, मोनिका जैन मित्तल, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 की प्रतिभागी डॉक्टर केश गुप्ता, गुरप्रीत कौर, मेकअप आर्टिस्ट राखी मिश्रा, मिस झांसी 2018 प्रोमिला पीटर तथा बुंदेलखंड मॉडल ऑफ द ईयर 2018 फाबिया खान जज के रूप में रहेंगे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in