रामराजा मंदिर में सावन तीज पर भगवान राम को झुलाया झूला : रिपोर्ट _ अंकित साहू
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी l सकरार ग्राम में स्थित प्राचीन रामराजा मंदिर में सावन तीज के पावन मौके पर भगवान राम का श्रृंगार किया गया एवं भगवान राम को सावन तीज के उपलक्ष्य में झूला भी झुलाया गया । मंदिर के महंत श्री गोल्डी महाराज ने बताया कि ये मंदिर ग्राम का बहुत ही प्राचीन मंदिर है और हर साल की भांति इस साल भी सावन तीज के अवसर पर रामराजा को झूला झुलाया । इस अवसर पर काफी संख्या में भक्त गण मंदिर में उपस्थित हुए एवं भजन संगीत के कार्यक्रम का आनंद उठाया।।।इस अवसर पर मंदिर में गोल्डी मिश्रा , सत्यनारायण मिश्रा , ब्रजेश मिश्रा, अखिलेश सेन , ब्रजेश चौहान , हरेंद्र गौर, वीरेंद्र गुप्ता, बृजेन्द्र चौहान एवं आदित्य आदि लोग उपस्थित रहे l