झांसी । वर्तमान समय में पर्यावरण के लिए सभी चिंतित हैं और सरकार में भी अब चिंतित नजर आ रहे हैं बढ़ती हुई बीमारी कहीं ना कहीं पर्यावरण से छेड़छाड़ का नतीजा है और भी बहुत से हानिकारक नतीजे दिन-प्रतिदिन हमें देखने को मिल रहे हैं हम अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या दे पाएंगे इसके लिए चिंतित होना जरूरी है और आज इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग की वार्डन पोस्ट संख्या 05 में बृक्षारोपण पंचबटी कॉलोनी उन्नाव गेट बाहर रेलवे क्रॉसिंग के पास आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रभारी उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा मनोज वर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि डिविजनल वार्डेन एड. विनय सिजरिया रहे। विशेष रूप से आमंत्रित डिप्टी डिविजनल वार्डेन आनंद सक्सेना, प्रभारी घटना नियंत्रण अधिकारी बृजकिशोर सेन जी उपस्थित रहे। पोस्ट वार्डेन संदीप गुप्ता के नेतृत्व में बृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत नीम, शीशम कनेर आदि के 20 पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में अतिथियों ने पर्यावरण संतुलन एवं दैेनिक जीवन मै बृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम मै प्रमुख रूप से सर्व श्री मनोज वर्मा जी, विनय सिजरिया जी , आनद सक्सेना जी, ब्रज किशोर सेन जी , देवेंद्र रावत, संदीप गुप्ता नाछोला, जावेद खान, आयुषी अग्रवाल , रुक्मणी गुप्ता, मुकेश कुशवाहा, तरुण अग्रवाल सहित समस्त सैक्टर वार्डन्स उपस्थित रहे।बृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्त मै डिप्टी पोस्ट वार्डन जावेद खान ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।