मकान में लगी आग का खौफनाक मंजर देख दहले दिलः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक कच्चे मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती मकान में बंधीं दो बकरियों सहित अनाज आदि जलकर खाक हो गया।
राठ कोतवाली के धमना गांव निवासी रामगोपाल ने बताया कि गुरूवार रात वह अपने परिजनों के साथ घर में सो रहा था। उसके दूसरे मकान में बकरियां बंधीं थीं। रात करीब 12 बजे जानवरों वाले मकान में आग लग गई। मकान से निकलतीं आग की लपटें देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। सूचना देने के बाद काफी देर से पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया कि आग से उसकी दो बकरियों की जलकर मौत हो गई। वहीं मकान में रखा अनाज भी जलकर खाक हो गया। बताया कि आग से उसे करीब 80 हजार रूपये का नुकसान हुआ। बताया कि उसके मकान के बगल से होकर बिजली की वायर निकली हुई है। अंदाजा लगाया कि उसी के शार्ट सर्किट से मकान में आग लगी होगी।