प्रधान पति के खिलाफ शिकायत, जताया जान को खतराः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र के अकौना गांव निवासी करीब दो दर्जन लोगों ने समाजसेवी देवनारायण पर विभिन्न आरोप लगाये थे। लोगों के हंगामे से आहत देवनारायण सिंह ने इसे ग्राम प्रधान की साजिश करार देते हुए खुद की व परिवार की जान को खतरा बताया। बुधवार को एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ क्षेत्र के अकौना गांव निवासी देवनारायण सिंह ने एसडीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह स्वामी ब्रम्हानंद बिग्रेड का जिलाध्यक्ष है तथा समाज सुधार के क्षेत्र में विभिन्न कार्य करता रहता है। नशा मुक्ति अभियान के तहत अपने गांव में जुआ, शराब आदि के खिलाफ लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास कर रहा है। जिसमें जिला व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अभी तक सैकड़ों परिवारों को नशा मुक्त कर चुका है। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायतें कीं जिसके बाद प्रशासन ने कब्जे भी हटवाये। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यों के गुणवत्तापूर्ण न होने पर भी उसने शिकायत की। वर्तमान में उक्त मामले की जांच प्रशासन द्वारा चल रही है। जांच से बौखलाये ग्राम प्रधान पति ने कुछ अराजक तत्वों को एकजुट कर मंगलवार को समाधान दिवस में उसके खिलाफ शिकायतें कीं। एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा को दिये शिकायती पत्र में प्रधान पति व उसके साथियों से अपने परिवार को जानमाल के खतरे की आशंका जताई।