अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष के साथ लूट पर अधिवक्ताओं में आक्रोशः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में बीते चार रोज पहले अधिवक्ता संघ राठ के पूर्व अध्यक्ष जमुनादीन राजपूत के साथ तमंचे की नोक पर लूट की घटना हुई थी। अधिवक्ताओं के दबाव में पुलिस ने मुकदमा पंजीक्रत कर लिया। मामले का खुलाशा करने की मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।
बतादें कि बीते चार जुलाई को नगर के गुलाबनगर में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता जमुनादीन राजपूत अपने खेतों की मवेशियों से रखवाली कर रहे थे। तभी बाइक सवार तीन युवकों ने तमंचे की नोक पर उनकी जेब में पडे दो हजार रूपये व एक मोबाइल लूट लिया था। विरोध करने पर तमंचे की बट से प्रहार कर उसे घायल कर दिया था। इस मामले को पुलिस मामूली मारपीट बता रही थी। जब अधिवक्ताओं ने दबाव बनाया तब कहीं जाकर लूट का मुकदमा दर्ज हो सका। मामले के खुलाशे व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ता अनिश्चितकालीन कार्य बहिस्कार किये है। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उक्त मामले की खुलाशे की मांग उठाई। साथ ही अधिवक्ता संघ के महामंत्री जयसिंह राजपूत पर हुए हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग भी अधिवक्ताओं ने की।