• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

11000 लाइन के तार टूटने से 3 गायों की मौत व एक गाय घायल:रि.दयाशंकर साहू

11000 लाइन के तार टूटने से 3 गायों की मौत व एक गाय घायल

पूँछ झाँसी l बिधुत विभाग की एक और बहुत बड़ी चूक आयी सामने दो दिन से टूटा पड़ा था एच टी तार घटना के बाद नहीं आया कोई विधुत विभाग का अधिकारी l पूँछ झाँसी जुलाई पहाड़ गांव व नरी के बीच में 11000 लाइन के तार टूटने से 3 गायों की मौत हो गई तथा एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई l वह हिस्सा झांसी जिला मैं होने से मौके पर थाना पुंछ एस आई करण सिंह ने घटना स्थल का निरिक्षण किया l वही गायों के शव को पोस्टमार्टम कराया गया l बताते चलें पूर्व में इसी जगह पर करीब 1 साल पहले भी दो भैंस भी 11000 तार टूटने पर लाइट की चपेट में आने से मौत हो गई थी l ग्रामीणों ने बताया कि बीते शाम को ही तार टूट गए थे परंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया आज सुबह जब गाय वहां से गुजर रही थी तो लाइट की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई l और एक गाय घायल हो गई ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विद्युत विभाग को सूचना कर लाइट बंद करा दी l

neeraj

Jhansidarshan.in