• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मकान में लगी आग से मचा हड़कंपःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

मकान में लगी आग से मचा हड़कंपः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

एक सूने घर में मंगलवार दोपहर अचानक आग धंधक उठी। मकान से उठ रहे आग की पलटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। मुहालवासियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हुए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राठ नगर के पठानपुरा मुहल्ला निवासी खेमराज रैकवार का एक कच्चा मकान सागर तालाब के पास है। जहां पर रात में उसका पिता लालदास रात में सोया करता है। जबकि दिन के वक्त मकान में ताला पड़ा रहता है। मंगलवार दोपहर कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। बंद मकान से निकलती आग की पलटें देख लोगों में हड़कम्प मच गया। मुहालवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। खेमराज ने बताया कि आग से कमान में रखे कपडे़, आटा, भूसा, सिंचाई के पाइन, सैक्सन आदि सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।

Jhansidarshan.in