काली पट्टी बांध लेखपालों ने किया विरोध प्रदर्शनः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में लेखपाल संघ द्वारा आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया गया है। मंगलवार को आन्दोलन के पहले दिन लेखपालों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील परिसर में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।
धरने के दौरान लेखपालों ने बताया कि अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर विगत दो वर्षों से सरकार को अवगत कराया जा रहा है। किन्तु उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। कई बार आन्दोलन करने के बावजूद शासन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आक्रोशित होकर लेखपाल संघ ने मंगलवार से आन्दोलन शुरू कर दिया। मंगलवार को लेखपाल संघ ने हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। वेतन विसंगति, ए.सी.पी विसंगति, पेंशन विसंगति, लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन एवं भत्तों में वृद्धि आदि मांगों के समर्थन में आन्दोलन किया जा रहा है।