• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ब्लड डोनर्स दे पर रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान:रिपोर्ट-आयुष साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

झाँसी

ब्लड डोनर्स दे पर रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। लोगों की जान बचाने के संकल्प को लेकर आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जेसीआई मनस्विनी संस्था के सदस्यों ने प्रतिभाग करते हुए अन्य लोगों से रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने की पहल की। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमएस डॉ बी के गुप्ता उपस्थित रहे। रक्तदान को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रहीं संस्था अध्यक्ष जेसी रजनी गुप्ता द्वारा “ONE PERSON, ONE ACTION, ONE NATION, LET US UNIT FOR BLOOD DONATION” का कोटेशन दिया गया। इसके साथ ही नगर की अन्य संस्थाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ऊषा सेन, मनीषा गोयल, संजू सैनी, रीना अग्रवाल, रजनी साहू, वर्षा साहू, कुसुम साहू, स्वेता यादव, उषा सचान सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in