झाँसी | मानवता के लिए कदम संस्था एवं जिला प्रोबेशन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज हरिजन कॉलोनी हंसारी स्थित निशुल्क शिक्षा केंद्र में निराश्रित महिला विधवा पेंशन शिविर लगाया गया |
पेंशन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनी गुप्ता व उषासेन, मनोरमा शर्मा सहित जयश्री सेन उपस्थित रहे | शिविर के दौरान लगभग 25 निराश्रित/विधवा महिलाओं ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के समक्ष अपने अपने आवेदन प्रस्तुत किये |
इस मौके पर जितेंद्र सिंह, सेंगर मॉनिटर असलम, सुश्री खुशबू, सुश्री दीपा चैधरी, वर्षा आदि मौजूद रहे। संचालन संस्था के अध्यक्ष जगमोहन बड़ोनिया ने किया।
रिपोर्ट-०=आयुष साहू