झाँसी | बरुआसागर थाना क्षेत्र से आये प्रेमी दंपत्ति ने आज एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई |
बरुआसागर थाना क्षेत्र के घसरपुरा कालोनी निवासी अनीसा बानो ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी मनमर्जी के अनुसार अपने प्रेमी वसीम अली से निकाह कर लिया है | अनीसा ने बताया कि अपने परिवार के विरोध में जाने तथा अपनी मनमर्जी से शादी करने पर मुझे तथा मेरे पति वसीम को लगातार मेरे मायके पक्ष से जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं | अनीसा तथा उसके पति वसीम ने एसएसपी से अपनी तथा अपने परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई |
रिपोर्ट-=आयुष साहू