रक्तदान से बचाईं जा सकतीं हैं कई जिन्दगियां- हरिचरन फौजी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वामी ब्रम्हानन्द स्वाभिमान सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।ं शिविर का उदघाटन उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मित्रा ने फीता काट कर किया। हमीरपुर से आई टीम की देखरेख में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुए एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान के द्वारा हम कई कीमती जिन्दगियों को बचाने का काम कर सकते हैं। कहा कि सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। स्वामी ब्रम्हानन्द स्वाभिमान सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरिचरन फौजी ने कहा कि कई बार आवश्यकता पड़ने पर रक्त न मिलने से अनेक जिन्दगियां असमय काल के गाल में समा जातीं हैं। हमारे द्वारा दिया गया रक्त एैसे कई लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचा सकता है। इस अवसर पर हरिचरन फौजी, ब्रजभान सिंह राजपूत औंता, डा. रविप्रताप, धीरेन्द्र, महिपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, तेज सिंह, राममनोहर, धर्मपाल सिंह, प्रदीप कुमार, दीपेन्द्र सिंह परिहार, कामेन्द्र गुबरेले आदि ने रक्तदान किया। हमीरपुर से आई टीम के साथ ही सीएचसी अधीक्षक डा. आरपी वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।