पुलिस नहीं पकड़ पाई तो खुद चोर को लेकर पहुंचा कोतवाली
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद राठ कोतवाली के औंता गांव में बीते करीब आठ माह पूर्व एक व्यक्ति ने ग्रामीण के घर से बाइक हजार रूपये की नगदी पार कर ली थी। कोतवाली में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने चोर को पकड़ने में कोई रूचि नहीं दिखाई। जिस पर ग्रामीण खुद चोर को लेकर कोतवाली पहुंच गया।
राठ कोतवाली के औंता गांव निवासी नरेन्द्र कुमार पासवान ने बताया कि बीते वर्ष 30 अगस्त को जरिया थाना क्षेत्र के बरगवां गांव निवासी मुन्नीलाल पासवान उसके घर ठहरा था। जहां से सोते वक्त उसकी जेब में पडे़ दो हजार तथा उसके भाई रामजीवन की जेब में पडे़ बीस हजार रूपये भाग गया था। कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। बीते 5 मई को बरगवां में एक शादी समारोह के दौरान आरोपी मुन्नीलाल उसे मिल गया जिसे पकड़ कर जरिया थाने ले गया। बताया कि जरिया थाने में राठ का मामला कह कर उसे टरका दिया गया। जिस पर पीड़ित ने आरोपी को राठ कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है।