• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर क्षेत्र के औंडे़रा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित इस चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता तथा विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।
चौपाल के दौरान अपने सम्बोधन में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिये अनेक योजनायें संचालित कीं जा रहीं हैं। किन्तु जानकारी के अभाव में लोगों को उन योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से यह चौपाल लगाईं जा रहीं हैं। तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा ने प्रधनमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्या एवं उजाला योजना योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। उज्जवला योजना के बारे में बताते हुए कहा कि गरीब परिवार की महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्ति के लिये उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध कराये जाते हैं। उजाला योजना के तहत चयनित गांवों में कम कीमत पर एनलईडी बल्ब वितरित किये जा रहे हैं। जो कम बिजली खपत के साथ ही ज्यादा रोशनी देते हैं। रिपोर्ट नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in