एरच (झांसी)| एरच थानाक्षेत्र के निकटबर्ती ग्राम गौंती में एक युबक के द्वारा खेत में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर पहुंची एरच पुलिस ने मौके का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये मउरानीपुर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थानाक्षेत्र के ग्राम गौंती निवासी बब्लू उर्फ दम्बे पुत्र तुलाराम उम्र 30 बर्ष अपने घर से जानवर चराने के लिये निकला था देर शाम जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई काफी खोजबीन के करने के बाद उसका कोई पता नही लगा सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर गये तो उन्होने उसका शव एक पेड़ से लटका देखा और इसकी सूचना गांव में दी सूचना से गांव में हड़कम्प मच गया और परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचना परिजनों के द्वारा थाना एरच में दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये मउरानीपुर भेज दिया है उधर मृतक के तीन बर्षीय एक पुत्र है और परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय बताई जा रही है।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
फांसी पर झूला युवक मौत — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
