• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जरूरतमंदों को वितरित किया गया मंस्कर दान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जेसीआई गूंज द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर 14 वस्तुओं का दान किया जाने वाला मंस्कर दान आज मदर टेरेसा आश्रम में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया |
इस अवसर पर गूँज के सदस्यों ने आश्रम में रह रहे छोटे तथा शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को गर्म वस्त्र, खाद्य सामग्री सहित जूते आदि का वितरण किया | अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल ने बताया कि दान को हमेशा किसी जरूरतमंद को देना चाहिए जो उसके उपयोग में आकर उसे राहत पहुंचा सके |
इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर, पूर्व अध्यक्ष योगिता अग्रवाल, विनीता गर्ग, ऋतू जैन, ममता यादव, रजनी गुप्ता, सुनीता, अंकिता आदि उपस्थित रहीं | अंत में निशु जैन ने आभार व्यक्त किया |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed