झाँसी | समर्पण सेवा समिति के तत्वाधान में स्व.संजय मल्होत्रा की स्मृति में रक्तदान शिविर तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पं रवि शर्मा रहे |
इस दौरान समिति की युवा विंग ने पहली बार रक्तदान करते हुए बड़ा ही गर्व महसूस किया और उन्होंने अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की | इस अवसर पर करीव 40 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया | समारोह में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, कमली पारीक्षा, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, पिंकी पाठक, आशीष मित्तल, निशा दुबे, रोहित मल्होत्रा, कविता माहेश्वरी, संजना पटवारी, आराधना आनन्दानी, रिक्की चावला सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे | अंत में सचिव तन्मय गगन तिवारी तथा ज्योति मल्होत्रा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू