झाँसी | समर्पण सेवा समिति के तत्वाधान मे आज अध्यक्ष अपर्णा दुबे के नेतृत्व में ” नो खाली पेट दिवस ” मनाया गया | इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों ने सखीपुरा बस्ती के गरीब बच्चों को एक स्थानीय होटल में भोजन कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
इस दौरान अध्यक्ष अपर्णा दुबे ने बताया कि कोई भी बच्चा खाली पर ना सोने पाए इसी उद्देश के साथ आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है | वही विनय गुप्ता ने समर्पण सेवा समिति के साथ अच्छे काम सदा सहयोग करने का वादा किया | उन्होंने कहा कि आज से उनके होटल में जो भी खाना बचेगा समर्पण सेवा समिति द्वारा गरीब भूखे बच्चों में वितरित करवाया जाएगा | उन्होंने कहा कि आज इस प्रकार से सारी संस्थाएं एकजुट हो जाएं तो कोई भी भूखे पेट नहीं सो पाएगा और ना ही भोजन के अभाव में कुपोषण का शिकार हो पाएगा |
इस अवसर पर अभिलाषा सक्सेना, सुधा राय, विकास सहगल, सारिका मल्होत्रा, शोभा मिश्रा, दीपा जैन, कविता माहेश्वरी, प्रेमलता सेन, किरण पटवा आदि उपस्थित रहे | संस्था के सचिव तन्मय गगन तिवारी तथा ज्योति मल्होत्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू