चिरगाॅव/मोंठ/झाँसी – थाना चिरगांव क्षेत्र के रोड पर एक व्यक्ति की भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष द्वारा आज शाम एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या करने का मामला थाना चिरगाॅव में पंजीकृत कराया गया। घटना के संबंध बताए जा रहा है कि आज शाम 5:00 बजे के आसपास सुरेश पाल चिरगांव बाजार से अपने घर वापस ग्राम निवि जा रहा था। तभी स्टेशन रोड के पास भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजू निवी व उनके साथ कुछ लोगों ने आकर उसके साथ गाली गलोच करना शुरु कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दी और उसकी जमकर मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसका मामला उसके भाई लखन पाल ने दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई सुरेश पाल बाजार से अपने गांव निवि की ओर आ रहा था। तभी स्टेशन रोड के पास अनिल कुमार उर्फ राजू, रामसहाय उर्फ नवल, प्रिंस पुत्र अनिल कुमार, छोटू पुत्र राम सहाय, अरुण कुमार पुत्र जमुना प्रसाद, दीपक पुत्र जमुना प्रसाद, अनूप पुत्र लक्ष्मी नारायण ने पीटर पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जे के शुक्ला एस पी आर ए कुलदीप नारायण मोड सीओ आशा पाल मोंठ कोतवाल मुकेश वर्मा मौके पर घटना का जायजा लेने पहुंचे चिरगांव थाना अध्यक्ष द्वारा आरोपियों पर धारा 147,148,149 व 302 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया।