शाहरुख़ खान ने हाल ही में खुद को और फरहान अख़्तर को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। यह बात जुड़ी है शाहरुख़ और फरहान को मर्द नहीं समझे जाने से। शाहरुख़ ने एक कार्यक्रम में इस बारे में बताया।
शाहरुख़ खान ने मुंबई में हुए कार्यक्रम में बताया कि उन्हें और फरहान अख़्तर को मर्द क्यों नहीं माना जाता। शाहरुख़ खान कहते हैं ‘फरहान अख़्तर और मुझे मर्द नहीं समझा जाता। इसके पीछे मुझे लगता है यह कारण है कि, शायद हम लोग थोड़े ज्यादा सौम्य, शांत और थोड़े शर्मीले भी हैं।’
शाहरुख़ खान ने मुंबई में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले घरेलू हिंसा और उत्पीड़न को लेकर आयोजित शो में अपनी यह बातें रखी। इस कार्यक्रम का आयोजन फरहान ने किया था। इस कार्यक्रम में फरहान अख़्तर ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड की बात की थी। उनका मानना था कि जब तक एेसे हादसे होते रहेंगे तब तक समाज की मानसिकता में बदलाव नहीं आएगा। इसके बाद उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जागरुकता लाने का बीड़ा उठाया। इस मौके पर महिला उत्पीड़न से जुड़े विषय पर डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। साथ ही महिलाओं के लिए काम करने वालों को मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर 3 बेस्ट डॉक्यूमेंट्री विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी आनंद एल राय वाली ड्वार्फ फिल्म में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा एक बार फिर शाहरुख़ के साथ दिखाई देंगी। इससे पहले शाहरुख़, कटरीना और अनुष्का फिल्म जब तक हैं जान में साथ नज़र आ चुके हैं।