सरकारी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाना लक्ष्य: जगदेव नामदेव
महारानी लक्ष्मीबाई का दीपांजलि समारोह मनाया गया
झाँसी। आज दिनांक 19 नवम्बर 2017 को निर्दलीय महापौर उम्मीदवार जगदेव नामदेव ने मिशन कम्पाउण्ड में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हर पार्टी पहले वादा करती है व वाद में चुनाव जीत जाने के बाद अपने वादे से या तो मुकर जाती है या दूसरी पार्टीयों पर अपना रोना मड़ देती है इसलिए आज हर व्यक्ति यह समझ चुका है कि अगर किसी पार्टी को वोट देते है तो सिर्फ उन्हंे धोखा ही मिलता है और अगर कोई काम होता है तो उनके वार्ड, गली में ही होता है। इसलिए अब आम जनता किसी पार्टी को वोट देने के बजाय निर्दलीय उम्मीदवारों को वोट देकर उन पर अपना विश्वास कर रहे है। और सरकार की कई ऐसी योजनायंे है जिनको जनता तक नहीं पहुचाया जात है अगर पहुंचाया जाता है तो उसे प्रभारी ठंग से अमल में नहीं लाया जाता है। व गरीब तबके के लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसी के तहत लोगों ने चुनाव चिन्ह शंख को अपनी पहली पंसद बनाने के साथ-साथ जीत दिलाकर अपनी झाँसी का विकास का रास्ता तेजी से देखने की चाह है। इसके साथ ही उन्होंने अपने चुनाव कार्यालय खजूर बाग, बड़े कुआं के पास महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दीपांजलि समारोह मनाया गया।