मोंठ/झाँसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के ग्राम वावई में पति ने पत्नी की मारपीट कर दी। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया। घटना का प्रार्थना पत्र राजकुमार पुत्र बृजेश किशोर ने थाना पूॅछ में देते हुए बताया कि उसकी बहिन की शादी ग्राम वावई में हुई थी। लेकिन उसका पति राजपाल पुत्र मातादीन आयेदिन उसकी बहिन मीरादेवी की मारपीट करते हैं। पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।