टिकट ना मिलने पर घमासान ! निष्कासित नरेन्द्र झॉ ने लगाए आरोप,तो इस पर महानगर अध्यक्ष आनंद साहू बोले:रि.नीरज साहू
झांसी \ नगर निकाय चुनाव में दीपावली उत्सव के बाद पार्टियों और प्रत्याशियों में घमासान तेज हो गया है l वही बहुजन समाज पार्टी से नगर निकाय चुनाव में मेयर का टिकट मांग रहे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेंद्र झा को पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप लगाकर बाहर का रास्ता दिखाया l इस पर नरेन्द्र झॉ ने कहा किबहुजन समाज पार्टी के नेताओ ने टिकिट के बदले मुझसे एक बड़ी रकम मांगी जा रही थी, जो मैं देने में सक्षम नहीं हूं ! इसलिए पार्टी ने मुझे बाहर का रास्ता दिखाया l कहीं ना कहीं अक्सर बहुजन समाज पार्टी पर इस तरह के लेन देन के आरोप पहले भी लगते रहे हैं l पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र झा का अपना वर्चस्व दबदबा झांसी की राजनीति में स्थान रखता है इनका निष्कासन पार्टी को कितना भारी पड़ता है यह आने वाला समय ही बताएगा l वहीं दूसरी ओर महानगर अध्यक्ष आनंद साहू ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की अपनी एक गाइडलाइन है उस लाइक को जो भी पदाधिकारी नहीं मानता है उस पर कार्यवाही निश्चित है और इसीलिए नरेंद्र झाबर कार्यवाही की गई है और अनुशासनहीनता की कार्यवाही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कद्दावर नेतानरेन्द्र झॉ पर की गई है l लेकिन जब-भी इस तरह की कार्यवाही बहुजन समाज पार्टी करती है तब आरोप पैसे के लेनदेन के हमेशा बहुजन समाज पार्टी पर लगते रहे हैं l क्योंकि सामने वाले के पास अपने बचाव के लिए केवल यही एक मुद्दा बचता है l जबकि इसकी पूर्व के उदाहरण भी देखे जा सकते हैं ऐसा कहना है महानगर अध्यक्ष आनंद साहू का l फिलहाल नगर निकाय चुनाव सभी पार्टियों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं l टिकट की मारामारी आपाधापी में पार्टी भी परेशान हो l चली हैं और बुराई भलाई का दौर चल रहा है