टीकमगढ़ (ओरछा) – शुक्रवार दोपहर इंग्लैंड निवासी विदेशी पर्यटक रोजर जेम्स उम्र 58 बर्ष अपनी पत्नी हेलेरी के साथ ओरछा का ऐतिहासिक पुरातात्विक लक्ष्मी मन्दिर की दूसरी मंजिल पर पर्यटक जोड़ा द्वारा फोटोग्राफी की जा रही थी।तभी विदेशी पर्यटक जेम्स मन्दिर की छत के किनारे सेल्फ़ी लेने लगा।और उसका पैर फिसल गया।करीब 30 फीट उचाई से गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।मन्दिर पर मौजूद पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले जाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने डॉक्टर ने झाँसी रिफर कर दिया ।पर्यटक की पत्नी हेलेरी ने नजदीकी हॉस्पिटल ले जाने को कहा। जिसको समीपवर्ती रामराजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया गम्भीर हालत होने पर डॉक्टर ने आई सी यू उपचार हेतु भेज दिया।उपचार दौरान विदेशी पर्यटक की मौत हो गई।
नगर निरीक्षक पुलिस डी डी आजाद ने जानकारी देते हुये बताया विदेशी पर्यटक इंग्लैड निवासी रोजर जेम्स अपनी पत्नी हेलेरी के साथ ओरछा घूमने आया हुआ था।शुक्रवार दोपहर लक्ष्मी मन्दिर घूमने गया हुआ।मन्दिर की छत पर फोटोग्राफी करते समय उसका पैर फिसलने से नीचे गिर गया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया।जंहा उपचार के दौरान पर्यटक की मौत हो गई । पुलिस ने मामले की वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी।
रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा के साथ जमील खान टी.