“संकल्प”-”उम्मीद” जैसी समाजसेवी संस्थाओं ने मानवता की पहल को आगे बढ़ाया किया ऐसा काम: जितेंद्र,दीपक:रि.मो.इरशाद मंसूरी
झांसी l समाज सेवी संस्थाएं झांसी में अनगिनत हैं l लेकिन अब उम्मीद रोशनी की और “संकल्प” सेवा का समाजसेवी संस्थाएं आम जनमानस की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं l दीपक सेन और जितेंद्र यादव सिपाही ने बताया कि कुछ समय पहले गोविंद सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह 70 साल के वृद्धा बाबा जर्जर अवस्था में हमारे मित्र अखिलेश चंदेल को बीमारी अवस्था में मिले थे l हम सभी के सहयोग से इन्हें वृद्धा आश्रम में भर्ती करवाया गया जहां उनकी देखभाल अच्छे से हो रही थी इन्हें टीवी की बीमारी थी आज उनका देहांत हो गया इस बीमारी के चलते उन्हें अग्नि दाह संस्कार करना उचित नहीं लगा जिस पर पर्यावरण मैं समस्या आती है l तब सभी लोगों से राय लेकर उन्हें दफनाने की प्रक्रिया पूरी की गई l झांसी में बच्चों को दफनाने की व्यवस्था तो है लेकिन बड़ों को नहीं है l इस पर सिमरधा बंदा के पास पूरे रीति रिवाज के साथ समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों ने मिलकर यह पुनीत कार्य किया l मौके पर जितेंद्र यादव, दीपक सेन, नितिन वर्मा, शिवम शर्मा, अखिलेश चंदेल हरिओम कुशवाहा, आकाश आदि समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे l
neeraj sahu