मोंठ/झाँसी – समीपस्थ ग्राम पसैया में स्वास्थ्य उपकेन्द्र की हालत खराब होती जा रही है। उपकेन्द्र के मेन गेट के सामने गंदगी फैली है एवं सामने गंदे पानी की नाली निकली है, जो सफाई न होने के कारण गंंदगी सेे बज बजा रही है व नालिया जाम पड़ी है, उपकेन्द्र सप्ताह में एक दिन के लिये उस समय खोला जाता है, जब गांव में टीकाकरण के लिये नर्स आती है। उस समय भी ग्रामीणों को गंदे पानी में घुसकर केन्द्र पर जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में तो उपकेन्द्र तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से बंद ही हो जाता है। जब इस संबद्ध में ग्रामीणों सेे बातचीत की तो लोगों ने बताया कि उपकेन्द्र नियमित रूप से नहीं खोला जाता, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने मेन गेट के सामने रास्ता ठीक कराने व गंदगी हटवायेे जाने की मांग की है।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ