प्लॉट पर कब्जे की शिकायत करने विधवा पहुंची एसएसपी से माँगा न्याय
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला की खरीदी हुई जमीन पर भू-माफिया जबरन कब्जा कर करने का प्रयास कर रहे हैं। महिला ने जब भूमि पर निर्माण कार्य कराना चाहा तो उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। परेशान महिला बुधवार को एसएसपी के पास जा पहुंची। और समस्या बताते हुए उसके निस्तारण की मांग की।
नंदनपुरा निवासी उमा यादव ने एसएसपी जेके शुक्ल को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि लहरगिर्द में उसके पति ने एक प्लॉट नारायण सिंह यादव से खरीदा था। अब प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए गई तो मंगल सिंह वहां आ धमका। उसने उसे निर्माण कार्य कराने से मना करते हुए धमका डाला। इसकी शिकायत पीडि़ता ने तहसील दिवस तथा थाने में भी की पर सुनवाई कुछ नहीं हुई। उल्टा दबंग उसे और उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़ता ने एसएसपी से मामले में निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।