• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लालू की बेटी मीसा का फॉर्महाउस जब्त : मनी लॉन्ड्रिंग केस

मनी लॉन्ड्रिंग केस : लालू की बेटी मीसा का फॉर्महाउस जब्त
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का दक्षिणी दिल्ली के पालम के बिजवासन में स्थित फॉर्महाऊस जब्त कर लिया है । ईडी ने बताया है कि फॉर्महाऊस मेसर्स मिशैल पैकर्स एण्ड पिं्रटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है । ईडी का आरोप है कि इसे 2008-09 में हवाला धनराशि के जरिये 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा गया था । गौरतलब है कि ईडी ने कुछ माह पहले मीसा और उनके पति शैलेश के नाम से पंजीकृत तीन फॉर्महाऊस मिशैल पैकर्स एण्ड प्रिंटर्स लिमिटेड के परिसर में तलाशी ली थी । मीसा और उनके पति इस कंपनी के कथित तौर पर निदेशक थे । ईडी ने यह कार्यवाही धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की है । यह फॉर्महाऊस मीसा भारती और उनके पति का है ।

ईडी ने जुलाई में सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद्र जैन के यहां मुखौटा कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए के हवाला मामले में जांच की थी । बाद में निदेशालय ने जैन बंधुओं को पी.एम.एल.ए. के तहत गिरफ्तार भी किया था ।

Jhansidarshan.in

You missed