बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए 17 जुलाई से झांसी में सत्याग्रह : भानु सहाय
झांसी । बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए तथा बुंदेलखंड क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए झांसी जनपद में आने वाले 17 जुलाई से सत्याग्रह आंदोलन होने जा रहा है जो 11 अगस्त तक चलेगा । बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने आज स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए काफी समय से संघर्ष किया जा रहा है । कई राजनैतिक पार्टियो ने नए बुंदेलखंड राज्य बनाने का सपना दिखाया और सपना दिखाते हुए अपनी सरकार तो बना ली लेकिन बुंदेलखंड राज्य बनाना भूल गए । उन्होंने बताया कि वर्तमान में केंद्र में बैठी एनडीए सरकार ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान बुंदेलखंड राज्य बनाने का सपना दिखाया था लेकिन आज 3 वर्ष बीत गए और सपना सपना ही रह गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मई 2010 में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को 300 मेगावाट तथा मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को 200 मेगा वाट विद्युत आवंटित कोटे से निशुल्क दी जा रही है । लेकिन उत्तर प्रदेश, सरकार मध्य प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र से विद्युत उपभोक्ताओं से बिल के माध्यम से भुगतान वसूल लिया है । इसी प्रकार उन्होंने बताया कि लक्ष्मी ताल का पानी अतिरिक्त प्रदूषण के कारण डेड वोटर घोषित हो गया है । इन्हीं सब समस्याओं को लेकर झांसी जिले में प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए संसद वर्षाकालीन अधिवेशन के प्रारंभ होने की तिथि 17 जुलाई से सत्र समापन होने की तिथि 11 अगस्त तक बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अनेक संगठनों द्वारा कचहरी चौराहा स्थित गांधी पार्क में सत्याग्रह आंदोलन छेड़ा जाएगा ।