विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-आलेख्य निर्वाचक नामाविलयों को सभी बूथ लेबिल अधिकारी बूथों पर पढ़ेंगे आलेख्य मतदाता सूची
*युवा, महिला एवं अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु विशेष अभियान दिवस 31 जनवरी को*
*विशेष अभियान दिवस के अवसर पर सभी मतदान स्थल वाले स्कूल/कालेज प्रातः 10:30 बजे से सांय 4:30 बजे के मध्य खुले रहेंगे*
———————-
झांसी: अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-आलेख्य निर्वाचक नामाविलयों को प्रत्येक बूथ पर बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा दिनांक 06.01.2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को पढे जाने एवं युवा, महिला एवं अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु विशेष अभियान दिवस दिनांक 31.01.2026 (शनिवार) को निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार विशेष अभियान दिवस दिनांक 31.01.2026 (शनिवार) को प्रातः 10:30 बजे से सांय 4:30 बजे तक अपने-अपने मतदान स्थलों पर उपस्थित रहकर बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा दिनांक 06.01.2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को पढे जाने एवं युवा, महिला एवं अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुल सचिव बुन्देलखण्ड विश्वविधालय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विधालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत झांसी से अनुरोध किया है कि उक्त विशेष अभियान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त मतदान स्थल वाले स्कूल/कालेज आदि दिनांक 31.01.2026 (शनिवार) को प्रातः 10:30 बजे से सांय 4:30 बजे के मध्य खुले रहेंगे और बूथ लेबिल अधिकारियों, बी०एल०ए० एवं बृद्ध/महिला मतदाताओं के बैठने हेतु आवश्यक फर्नीचर/कुर्सी एवं पीने हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु संबंधित स्कूलों/कालेजों के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/प्रबन् धक आदि को अपने स्तर से सूचित करें।