• Sat. Jan 31st, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा झांसी मंडल के सबलगढ़-बीरपुर नवनिर्मित आमान परिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम संपन्न

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2026

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा झांसी मंडल के सबलगढ़-बीरपुर नवनिर्मित आमान परिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम संपन्न

संरक्षा सम्बंधित सभी बिन्दुओं का लिया जायजा

उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम सबलगढ़ से बीरपुर आमान परिवर्तन के तहत नव निर्मित ब्रॉड गेज लाइन के दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज दिनांक: 31.01.2026 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर क्षेत्र श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री राज कुमार वानखेड़े तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरूद्ध कुमार की उपस्थिति में विजयपुर हाल्ट से बीरपुर तक के रेलखंड का वैधानिक निरीक्षण किया गया I

रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली के माध्यम से दोनों स्टेशनों के मध्य नव निर्मित ब्रॉड गेज लाइन का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया I गेट्स, स्विचिंग पॉइंट्स, पॉइंट्स , सिग्नल सहित सभी संस्थापनों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए परख की गयी। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा सबलगढ़ से बीरपुर के मध्य आने वाले रेल अंडर ब्रिज, रेल ब्रिज आदि का गहनता से जांच किया। नवनिर्मित बीरपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर पैनल और रिले रूम का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण उपरांत 120 किमी/घंटा की रफ्तार से बीरपुर से सबलगढ़ के मध्य सफल स्पीड ट्रायल किया गया।
अब इस खंड का शीघ्र ही प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर OHE और विद्युत संबंधित निरीक्षण करेंगे।

सबलगढ़ से बीरपुर तक रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के उपरांत अब ग्वालियर से श्योपुर कलां तक लगभग 188 किलोमीटर के आमान परिवर्तन के सिर्फ़ दो खंड बीरपुर से सिरोनी रोड 36.70 और सिरोनी रोड़ से श्योपुर कलां लगभग 33.350 किलोमीटर शेष है, जिसका कार्य तेज़ी से चल रहा है।
इस ब्रॉड गेज लाइन से झाँसी मंडल में ट्रेन संचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। नई रेल लाइन से अनाज के परिवहन को बल मिलेगा, साथ ही व्यापार की नई संभावनाएं खुलेंगी।

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री राजकुमार वानखेड़े, मुख्य सिग्नल इंजीनियर श्री दीपक कुमार सिन्हा, मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण श्री एस.के.गुप्ता समेत अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

(2)
झाँसी मंडल द्वारा टीकमगढ़ गुड्स शेड पर धर्मकांटा (वेटब्रिज) संचालन हेतु अनुबंध प्रदान

झाँसी रेल मंडल द्वारा टीकमगढ़ गुड्स शेड पर स्थित धर्मकांटा (वेटब्रिज) के संचालन हेतु मेसर्स अरुश एंटरप्राइजेज को सफलतापूर्वक अनुबंध प्रदान किया गया है। यह अनुबंध पाँच वर्षों की अवधि के लिए वार्षिक ₹5,00,000/- की लाइसेंस फीस पर दिया गया है। इस अनुबंध के माध्यम से आगामी पाँच वर्षों में कुल लगभग ₹29,50,000/- के राजस्व अर्जन की अपेक्षा है।

टीकमगढ़ गुड्स शेड पर धर्मकांटा सुविधा प्रारंभ होने से लदे हुए ट्रकों की ऑन-साइट तौल संभव हो सकेगी, जिससे टर्मिनल पर ट्रकों की अनावश्यक प्रतीक्षा (डिटेंशन) में कमी आएगी। इससे परिचालन दक्षता में सुधार होगा तथा ग्राहकों को अधिक सुगम, त्वरित एवं सुविधाजनक सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी। यह पहल मंडल को प्रतिवर्ष लगभग ₹5 लाख का सतत राजस्व प्रदान करेगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी गुड्स शेड पर लदे हुए ट्रकों की तौल हेतु धर्मकांटा (वेटब्रिज) के संचालन का अनुबंध प्रदान किया गया है। यह कदम गुड्स शेड संचालन एवं लॉजिस्टिक्स सुविधा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेगा।

(3)
पत्रांक:11पीआर/01/2026 प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 31.01.2026
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

1. 04002 कानपुर सेंट्रल -सोलापुर वन वे अनारक्षित विशेष गाड़ी –
कानपुर सेंट्रल से – 04002, दिनांक 02.02.26 (सोमवार) = 01 फेरा
गाड़ी संरचना – एसएलआर/डी-02, स्लीपर-03, सामान्य-11 = 16 कोच
समय एवं ठहराव –
स्टेशन 04002 कानपुर सेंट्रल-सोलापुर
आगमन प्रस्थान
Kanpur Central — 0820
Orai 1008 1010
VGL Jhansi 1240 1245
Bina 1530 1535
Rani Kamlapati 1745 1750
Etarsi 1955 2000
Khandwa 2258 2300
Bhusawal 0100 0105
Jalgaon 0138 0140
Manmad 0415 0420
Kopargaon 0453 0455
Ahmednagar 0630 0635
Daund 0805 0810
Solapur 1230 —

2. 04006 प्रयागराज-नागपुर वन वे अनारक्षित विशेष गाड़ी-
प्रयागराज से- 04006, दिनांक 02.02.26 (सोमवार) = 01 फेरा
गाड़ी संरचना – एसएलआर/डी-01, स्लीपर-02, सामान्य चेयरकार-04, सामान्य-12 = 19 कोच
समय एवं ठहराव–
स्टेशन 04006 प्रयागराज-नागपुर
आगमन प्रस्थान
Prayagraj 1020
Manikpur 1228 1230
Satna 1330 1335
Katni 1440 1445
Jabalpur 1600 1605
Etarsi 1910 1915
Amla 2215 2220
Nagpur 0400 —

3. 04005 कानपुर सेंट्रल-बैंगलुरू कैंट वन वे अनारक्षित विशेष गाड़ी-
कानपुर सेंट्रल से – 04005, दिनांक 02.02.26 (सोमवार) = 01 फेरा
गाड़ी संरचना- एसएलआर/डी-02, स्लीपर-05, सामान्य-10 = 17 कोच
समय एवं ठहराव-

स्टेशन 04005 कानपुर सेंट्रल-बैंगलुरू कैंट
आगमन प्रस्थान
Kanpur Central — 1510
Orai 1645 1647
VGL Jhansi 1930 1935
Bina 2220 2225
Rani Kamlapati 0030 0035
Etarsi 0235 0240
Amla 0415 0420
Nagpur 0715 0720
Ballarshah 1130 1135
Sirpur Kaghaznagar 1245 1250
Kazipet 1525 1530
Kacheguda 1910 1915
Mehboob Nagar 2125 2130
Karnool City 2340 2345
Anantpur 0515 0520
Dharmawaram 0630 0635
Yelahanka 1155 1200
Banglore Cantt 1300 —

Jhansidarshan.in