जालौन DM की बड़ी कार्रवाई
नायब तहसीलदार सादुल्लाह हटाए गए, रोशन पंथ को मिली ज़िम्मेदारी
जालौन :० कोंच तहसील में न्यायिक प्रक्रियाओं में मनमानी की शिकायतों पर जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नायब तहसीलदार सादुल्लाह को उनके पद से हटाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह रोशन पंथ को कोंच का नया नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है।
अधिवक्ताओं की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि नायब तहसीलदार सादुल्लाह
न्यायिक कार्यवाही में मनमानी कर रहे हैं,
कोर्ट के काम में देरी हो रही है,
वादकारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए DM ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सादुल्लाह को कोंच तहसील से हटाने का आदेश जारी किया।
डीएम ने जांच एडीएम न्यायिक को सौंपी
जिलाधिकारी ने पूरी घटना की जांच एडीएम (न्यायिक) को सौंपी है।
7 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश।
पारदर्शिता और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की प्राथमिकता
DM का संदेश— “शासन की मंशा के अनुरूप काम न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासनिक लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
तहसील में स्टाफ की कमी पर भी तत्काल निर्देश।
अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस पर यह मुद्दा भी उठाया कि।
कोंच तहसील में लिपिकीय स्टाफ की भारी कमी है।
जिससे फाइलों के निस्तारण में देरी हो रही है।
इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत दो अतिरिक्त बाबू तैनात करने के आदेश दिए हैं, ताकि लंबित मामलों का तेजी से निपटारा हो सके।
जालौन प्रशासन की इस कार्रवाई को जनहित में उठाया गया सख्त और सकारात्मक कदम माना जा रहा है। DM की इस त्वरित कार्यवाही से लोगों में संदेश गया है कि न्यायिक कार्यों में लापरवाही और मनमानी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रविकांत द्विवेदी RK