• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ,डीएम–एसपी की अध्यक्षता में लगा फरियादियों का दरबार

ByNeeraj sahu

Nov 16, 2025

कोंच तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

डीएम–एसपी की अध्यक्षता में लगा फरियादियों का दरबार

जालौन:० कोंच तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से जनता की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से दर्ज किया गया और कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई शुरू की गई।

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद, तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सहित सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
फरियादियों ने भी अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी समस्याएँ रखीं और त्वरित समाधान की उम्मीद जताई।

“जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हमारी प्राथमिकता है।”

बाइट :— राजेश कुमार पाण्डेय, डीएम, जालौन

रविकांत द्विवेदी RK

Jhansidarshan.in