बर्तन दुकानदार और दूध विक्रेता में मारपीट, मामूली बात पर हुआ झगड़ा, घटना सीसीटीवी में कैद
मोंठ। कस्बा में रविवार दोपहर मामूली बात को लेकर बर्तन दुकानदार और दूध विक्रेता युवक के बीच झगड़ा हो गया। पहले दुकानदार ने युवक को पीटा इसका बदला लेते हुए दूध विक्रेता के परिजनों ने दुकानदार को धुन डाला।
जानकारी के अनुसार, मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी का रहने वाला एक युवक मोंठ में दूध बेचता है। वह कटरा बाजार की गलियों में बाइक से गुजर रहा था। तभी रास्ते में रखे एक दुकान के बर्तनों से दूध के कैन टकराकर बर्तन रास्ते में गिर गये।
जिसपर बर्तन व्यापारी शीलू और दूध विक्रेता युवक के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते ये कहासुनी गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बर्तन व्यापारी ने युवक की जमकर मारपीट कर दी।
मारपीट से एक शब्द हुए युवक ने आप बीती गांव में अपने परिजनों को बताई। बाकया सुनकर आग-बबूला हुए करीब आधा दर्जन लोग एकत्रित होकर बर्तन व्यापारी की दुकान पर पहुंचे और उसे बुरी तरह धुन डाला। मारपीट की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हालांकि दुकानदार शैलेन्द्र नामदेव ने पुलिस से शिकायत की है। उसका आरोप है कि दूध बेचने वाले युवक ने उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल लगा दी। हटाने की कहने पर युवक ने चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की है।
मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी बताते हैं कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। पहले दुकानदार ने दूध बेचने वाले युवक को पीटा, बाद में युवक की तरफ से भी मारपीट की बात सामने आई है। हालांकि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”