• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच तहसील परिसर में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ का धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा डीएम को

ByNeeraj sahu

Nov 16, 2025

कोंच तहसील परिसर में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ का धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा डीएम को

जालौन :० कोंच तहसील परिसर में शनिवार सुबह लगभग 11 बजे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के दर्जनों लेखपाल अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं और लंबित मांगों को उठाते हुए मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय को सौंपा।

लेखपाल संघ की प्रमुख मांगों में शामिल हैं—

पिछले 9 वर्षों से लंबित लेखपाल पद की योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन

प्रारम्भिक वेतनमान का उच्चीकरण

एसीपी विसंगति का समाधान

मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति का निस्तारण

राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों का सृजन

स्टेशनरी भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹1000 करने

नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन/मोटरसाइकिल भत्ता लागू करने

विशेष वेतन भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹2500 प्रतिमाह करने

धरना स्थल पर मौजूद अधिकारियों और लेखपालों ने बताया कि जब तक सरकार उनकी उचित मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, लेखपाल संघ अपनी आवाज इसी प्रकार उठाता रहेगा।

धरने में प्रमुख रूप से जिला मंत्री चन्दन शिवहरे, दिलीप पटेल, तहसील मंत्री प्रेम किशोर, दिग्विजय, कृष्ण विहारी, अरविंद सिंह, अनुराग, योगेंद्र, राज पटेल, अंकित, अवध, पदमजा, शिवम, धीरज, दिनेश मिश्रा सहित कई लेखपाल मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी RK

Jhansidarshan.in