कोंच: बेकाबू बाइक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत—एक युवक गंभीर घायल
जालौन :० कोंच कोतवाली क्षेत्र के पंचानन चौराहा के पास शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार ने दूसरी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, भदेवरा गांव निवासी 75 वर्षीय गणेशराम पुत्र बसोरे किसी आवश्यक काम से कोंच बाजार जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्होंने अटा गांव निवासी कृपाल सिंह पुत्र बृजमोहन से लिफ्ट ली और उनकी बाइक पर सवार हो गए। जब दोनों पंचानन चौराहा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे बेकाबू बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भारी थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक कृपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अब अज्ञात बाइक सवार की तलाश में जुट गई है।
रविकांत द्विवेदी RK