न्यायालय परिसर में महिला ने ब्लेड से काटा हाथ, सुनवाई में देरी से थी नाराज़
जालौन जिला मुख्यालय उरई स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब मेंटिनेंस मामले में तारीख पर आई एक महिला ने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया।
बताया जा रहा है कि महिला अपनी शादी से जुड़े मेंटिनेंस (भरण-पोषण) के मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंची थी। सुनवाई में लगातार देरी होने से वह नाराज़ चल रही थी। इसी नाराज़गी में उसने माचिस की डिब्बी में ब्लेड छिपाकर परिसर में लाकर खुद को नुकसान पहुंचाया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को रोककर अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना मिलते ही कोतवाल उरई हरिशंकर चंद्र और लेडी सिंघम सीओ सिटी अर्चना सिंह मौके पर पहुंचीं। सीओ सिटी ने अस्पताल जाकर महिला के बयान दर्ज किए और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से न्यायालय परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।
रविकांत द्विवेदी RK