एसपी ने जिला व सत्र न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
जालौन :० पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में मौजूद कंट्रोल रूम, HHMD, HFMD, X-Ray स्कैनर सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों का परीक्षण किया।
एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से सतर्कता बरतने, आने-जाने वाले व्यक्तियों की सघन जाँच करने तथा सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को हमेशा मजबूत और सक्रिय रखा जाए।
रविकांत द्विवेदी RK