कोंच में रामलीला का भव्य मंचन—अहिरावण वध और रावण वध देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा
जालौन :० जिले के कोंच कस्बे में श्री नवल किशोर रामलीला कमेटी द्वारा शुक्रवार देर रात 10:30 बजे अहिरावण वध एवं रावण वध की अद्भुत और रोमांचक लीला का भव्य मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमानजी के चरित्रों को इतनी प्रभावशाली शैली में जीवंत किया कि पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
अहिरावण वध प्रसंग में हनुमानजी द्वारा पाताल लोक जाकर अहिरावण का वध कर श्रीराम-लक्ष्मण की रक्षा करने का दृश्य दर्शकों को भावविभोर कर गया। इसके बाद रावण वध प्रसंग का मंचन हुआ, जिसमें भगवान श्रीराम ने अधर्म और अहंकार के प्रतीक रावण का संहार कर धर्म की विजय का संदेश दिया। जैसे ही रावण वध का दृश्य मंच पर आया, पूरा मैदान “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि रामलीला समिति की पहचान यहाँ के लोगों के संस्कारों से है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था से समाज में समरसता बनी रहती है और धार्मिक पथ अपनाने वालों पर भगवान श्रीराम का विशेष कृपा आशीर्वाद सदैव बना रहता है। समिति की ओर से अंजू अग्रवाल,कोंच पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सुनीलकांत तिवारी को अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
मंचन में रावण की भूमिका देवेश सोनी, विभीषण रामु पटैरिया, मंदोदरी सूरज शर्मा, हनुमान शिवांग वाजपेयी, अहिरावण चमचू दुबे, सुग्रीव मोहित दुबे, अंगद सागर चौरसिया, नल-नील सोम एवं लक्ष्य, जामवंत छोटू तिवारी, मकरध्वज लला पटैरिया तथा रामदल में उत्कर्ष ने अपने सशक्त अभिनय से मंच पर जान डाल दी।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, मंत्री मनीष नगरिया, कोषाध्यक्ष भास्कर दुबे, अभिनय विभाग से मोहन नगाइच, पवन खिलाड़ी, राघवेंद्र तिवारी, गुड्डू ठाकुर, साकेत शांडिल्य, राजेंद्र दुबे, लला वाजपेयी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रविकांत द्विवेदी RK