• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ग्रामीणों की समस्या का अधिकारियों ने किया समाधान, जलभराव से मिली राहत*

ByNeeraj sahu

Nov 14, 2025

*ग्रामीणों की समस्या का अधिकारियों ने किया समाधान, जलभराव से मिली राहत*

जालौन :० कोंच तहसील के ग्राम अंडा में हाल ही हुई बारिश के बाद तालाब ओवरफ्लो होने से गंभीर जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ।

BDO कोंच, पुलिस टीम, लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल राहत कार्य शुरू करवाए।

प्रशासन ने JCB मशीन से नाला खुदवाकर पानी निकासी का रास्ता तैयार कराया, जिससे ग्रामीणों को पानी भराव से बड़ी राहत मिली।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल अस्थायी तौर पर जलनिकास की व्यवस्था कर दी गई है ताकि गाँव में दोबारा जलभराव न हो।

ग्रामीणों की माँग पर स्थाई समाधान के लिए जल्द ही पक्का नाला निर्माण कराए जाने हेतु संबंधित विभाग को पत्र भेजा जा रहा है।

कार्य स्थल पर निगरानी और सुधार कार्य अभी भी जारी है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in