*कोल्ड स्टोरेज में अभिलेख न मिलने पर भड़के अधिकारी*
*एसडीएम, सीओ और दमकल विभाग ने किया संयुक्त निरीक्षण — सुरक्षा में चूक पर जताई नाराजगी*
जालौन :०कोंच ,दिल्ली के अति सुरक्षित क्षेत्र में हुए हालिया ब्लास्ट के बाद पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में सुरक्षा तैयारियों की पड़ताल के लिए गुरुवार को उरई रोड स्थित मां धूमावती आइस एंड कोल्ड स्टोरेज का एसडीएम ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद तथा दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज में मौजूद अमोनियम नाइट्रेट की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने अमोनिया गैस के सिलेंडरों की जांच की, जिसमें कुछ सिलेंडर सही स्थिति में पाए गए जबकि कई खराब हालत में मिले। अमोनिया कम्प्रेस विधि से कोल्ड स्टोरेज को ठंडा रखने के लिए उपयोग की जाती है, इसलिए इसके रख-रखाव में बेहद सावधानी की जरूरत होती है।
जब अधिकारियों ने गैस भरने और उपयोग से संबंधित रजिस्टर मांगा तो वह मौजूद नहीं मिला। इस पर अधिकारियों ने गहरी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि—
अमोनिया गैस की मात्रा, उपयोग और भंडारण का पूरा रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से तैयार और सुरक्षित रखा जाए।
कोल्ड स्टोरेज में चौबीसों घंटे निगरानी हो।
किसी भी प्रकार की गैस लीकेज की संभावना बिल्कुल न रहे।
प्लांट के संचालन के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।
अधिकारियों ने कहा कि एक छोटी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*सीओ परमेश्वर प्रसाद का बयान*
सीओ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विस्फोटक पदार्थों की मिस हैंडलिंग रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान—
अमोनियम नाइट्रेट का वास्तविक उपयोग,
लीकेज की संभावना,
सुरक्षा मानक,
*फायर सेफ्टी परमिशन* *सभी का विस्तृत परीक्षण किया गया।*
उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि पूरी तरह सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ही व्यापार करें, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित होगी।