*पूंछ में वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया*
पूंछ। कस्बा पूंछ के वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता अजय शुक्ला का जन्मदिन शुक्रवार को नेशनल हाईवे के पास स्थित साईनाथ परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन समारोह में गरौठा विधायक एवं भाजपा नेताओं ने अजय शुक्ला के पत्रकारिता और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्रीय समस्याओं को निर्भीकता से उठाया है और जनहित को सर्वोपरि रखा है। साथ ही समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी उनकी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम स्थल पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और अतिथियों ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार विकास अग्रवाल, नरेंद्र सविता, रिंकू तिवारी, दयाशंकर साहू, लखेरा, सुनील तिवारी सहित कस्बे के कई पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पारस्परिक सौहार्द बढ़ता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। कार्यक्रम देर शाम तक शुभकामनाओं और बधाइयों के साथ चलता रहा।