*मालवीय नगर में 19 लाख की इंटरलॉकिंग नीचे डालने से जलभराव की आशंका, मोहल्लेवासी परेशान*
जालौन :० कोंच नगर के मालवीय नगर क्षेत्र में किष्किंधा मंदिर के पास 19 लाख की लागत से डाली जा रही इंटरलॉकिंग को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर आपत्ति जताई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि इंटरलॉकिंग का स्तर काफी नीचे रखा जा रहा है, जिससे खेतों की ओर से आने वाला पानी सड़क पर जमा हो जाएगा और क्षेत्र में भारी जलभराव की समस्या पैदा होगी।
शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे कई स्थानीय लोग एकत्र होकर मौके पर पहुंचे और अपनी परेशानियाँ साझा कीं। लोगों का कहना है कि यदि इंटरलॉकिंग को निर्धारित ऊँचाई पर डाला जाए तो जलभराव की समस्या से आसानी से बचा जा सकता है।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस मामले की शिकायत एसडीएम ज्योति सिंह से भी की जा चुकी है। उनका कहना है कि सड़क नीचे होने से पानी आसपास की गलियों और घरों में भर सकता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जनहित को देखते हुए लोग इंटरलॉकिंग का स्तर ऊँचा करवाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ठेकेदार हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इंटरलॉकिंग का कार्य एस्टीमेट के अनुसार ही किया जा रहा है और ऊँचाई सही रखी गई है। फिर भी मोहल्लेवासी परेशान हैं, इसलिए वे स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करेंगे। यदि समस्या पाई गई तो उसका समाधान किया जाएगा।